डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा
मेरी दुआएँ
सजनी सदा संग
पिया का पाएँ |१
हों दीर्घ आयु
सफलता के ऊँचे
शिखर पाएँ |२
शृंगार मेरा
तेरी याद कजरा
प्रीत मेहंदी |३
लाज चूनर
उमंगों के कंगन
अर्घ प्रेम का |४
सौभाग्य माँगू
खुशियों की पायल
बजती रहे |५
सुनो न चाँद
मैं तो बस हो रहूँ
तेरी चाँदनी |६
न आँसू तुम
कजरा भी नहीं हो
नैनों में बसे |७
हैं तो तुम्हारी
बस मुझको प्यारी
सुधियाँ सारी |८
सुख अपार
जीवन में भरा हो
प्यार ही प्यार |९
~~~~~~~********~~~~~~~