Thursday, 30 September 2021

163- क्या पूछो हो !

 



क्या पूछो हो ' याद हमारी आती है ' ?
आएगी क्या , दिल से कब ये जाती है

रौशन है लेकिन धुँधला सा दिखता है
इक बदली जब सूरज पर छा जाती है

मर्यादा में बहे तो नदिया अच्छी है
तोड़े जो तटबंध ,प्रलय फिर ढाती है

ख्वाहिश का संसार अगर छोटा रख लो
सच मानों फिर दुनिया बहुत सुहाती है

चलते-चलते गिर जाओ तो उठ जाओ
अक्सर ठोकर रस्ता सही दिखाती है 

तनिक सफलता पर खुश होना ठीक नहीं
बनते-बनते बात बिगड़ भी जाती है

डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा

(चित्र गूगल से साभार)

15 comments:

  1. आपने सत्य को बहुत सहजता से पंक्तियों में ढाला है ..आपको बहुत बहुत बधाई..👏👏

    ReplyDelete
  2. हृदय से आभार भावना जी 🙏💐

    ReplyDelete
  3. अक्सर ठोकर रस्ता सही दिखाती है
    सटीक
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत आभार आपका 🙏💐

      Delete
  4. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना १ अक्टूबर २०२१ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  5. इस स्नेह सम्मान के लिए हृदय से आभारी हूँ 🙏💐

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छी ग़ज़ल है यह। एक-एक शेर क़ाबिल-ए-दाद है।

    ReplyDelete
  7. प्रेरक प्रतिक्रिया के लिए आपका हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ 🙏💐

    ReplyDelete
  8. बहुत बढ़िया ज्योत्सना जी। सुन्दर पंक्तियों और मनोरम शैली से सजी रचना बहुत प्यारी है। सभी शेर मन को छूते हैं। शुरू की दो पंक्तियाँ विशेष लगी। सरल और सहज अभिव्यक्ति के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं आपको।

    ReplyDelete
  9. क्यापूछो हो ' याद हमारी आती है ' ?
    आएगी क्या , दिल से कब ये जाती है
    मर्यादा में बहे तो नदिया अच्छी है
    तोड़े जो तटबंध ,प्रलय फिर ढाती है👌👌👌🙏🙏🌷🌷🌷🌷

    ReplyDelete
  10. आभार रेणु जी। आपकी सरस प्रतिक्रिया मन को असीम आनन्द दे गई और नव लेखन की ऊर्जा भी,हृदयतल से धन्यवाद 🙏💐

    ReplyDelete
  11. तनिक सफलता पर खुश होना ठीक नहीं
    बनते-बनते बात बिगड़ भी जाती है---गहन लेखन। खूब बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रेरक प्रतिक्रिया के लिए हृदय से आभार आपका 💐🙏

      Delete
  12. रौशन है लेकिन धुँधला सा दिखता है
    इक बदली जब सूरज पर छा जाती है

    वाह अति सुंदर बधाई जी

    ReplyDelete
  13. वाह वाह सखी , खूब पकड़ा।
    स्नेहपगी प्रतिक्रिया के लिए दिल से शुक्रिया जी 💐🙏

    ReplyDelete