Monday, 8 June 2015

निखरी धूप




डॉ•भावना कुँअर को पढ़ना मेरे लिए हमेशा रोमांचक, आत्मीय भाव जगाने वाला और रससिक्त करने वाला रहा है। सद्य प्रकाशित सेदोका- संग्रह ‘ जाग उठी चुभन’ पढ़ा  तो कुछ भाव उमड़ पड़े।हाइगा और हाइकु के रूप में प्रस्तुत हैं-
डॉ ज्योत्स्ना शर्मा
1
बिखरी धूप
चेहरा चूमकर
निखरी धूप।
2
व्याकुल चाँद
ढूँढ रहा चाँदनी,
यहाँ छुपी थी !
3
क़ैद तुम्हारे
इन दोनों नैनों में,
सूरज , चाँद ।
4
हुई  मुखर
फिर गीतों की गंगा
बहे  निर्झर ।
-0-

11 comments:

  1. Aapne to kamal kar diya logon ke anuswar SUNDR Photo ko or jayada sundar bana diya bahut bahut aabhar...

    ReplyDelete
    Replies
    1. bahut aabhar aapakaa aur haardik shubh kaamanaayen !

      saadar
      jyotsna sharma

      Delete
  2. आपने हाइकु के द्वारा सौन्दर्यबोध को ऊँचे सोपान पर बिठा दिया है । सभी हाइकु भावपूर्ण हैं।' व्याकुल चाँद
    ढूँढ रहा चाँदनी,
    यहाँ छुपी थी !
    सचमुच उस चाँदनी को भावना जी छुपाए हुए थी। ईश्वर से कामना है कि बाहर -भीतर यह चाँदनी अनवरत रूप से बरसती रहे। जीवन सरसता से आप्लावित होता रहे।

    ReplyDelete
  3. bahut aabhar aapakaa aur meri bhi haardik shubh kaamanaayen !

    saadar
    jyotsna sharma

    ReplyDelete
  4. क्या बात है ज्योत्स्ना जी!
    बहुत खूब!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार अमित जी !

      सादर
      ज्योत्स्ना शर्मा

      Delete
  5. खूबसूरत हाइगा, भाव-विभूति से परिपूर्ण सभी हाइकु एक से बढ़ कर एक हैं. सुंदर लेखनी के लिए साधुवाद...डॉ भावना कुँअर जी को बधाई.

    ReplyDelete
  6. ज्योत्सना जी आप की लिखत को पढ़ना ज्ञान को बढ़ाना है ।सैन्दर्य एवम् भाव से भरे हाइकु आन्नदित कर गये ।
    सभी हाइकु रचना सौन्दर्य से परिपूर्ण दिल को छूने वाले हैं ।वधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्नेह रहे आपका दीदी ..सादर नमन !

      Delete