Friday, 24 May 2013

उड़कर नहीं देखा ...


डॉ.ज्योत्स्ना शर्मा 

बीती हुई बातों से बिछुड़कर नहीं देखा ,
क्यूँ पास में थे पंख फिर उड़कर नहीं देखा |

वो प्यास से तड़पा बहुत शहरी गुरूर में ,
था गाँव में पनघट मगर मुड़कर नहीं देखा |

कुछ भी कठिन नहीं था ,रही इक भूल हमारी ,
बस एक ने भी एक से जुड़कर नहीं देखा |

बेपर्दगी गुरबत का दर्द झेलना पड़ा ,
जब पाँव ने चादर में सिकुड़कर नहीं देखा |

ये नफरतों की आग बुझे भी तो किस तरह ,
आँखों के समंदर ने निचुड़कर नहीं देखा ||


````````````````०००``````````````````

7 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (26-05-2013) के चर्चा मंच 1256 पर लिंक की गई है कृपया पधारें. सूचनार्थ

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरी भावाभिव्यक्ति के प्रति आपके इस स्नेह और सम्मान के लिए ह्रदय से आभार !
      सादर
      ज्योत्स्ना शर्मा

      Delete
  2. Replies
    1. मेरी भावाभिव्यक्ति के प्रति आपके इस स्नेह और सम्मान के लिए ह्रदय से आभार !
      सादर
      ज्योत्स्ना शर्मा

      Delete
  3. चलिए मुझे खुसी है ही इतनी प्यारी सी ग़ज़ल पर कमेन्ट करने का सबसे पहला अवसर मेरे पास है ..इसे पढकर आनायास ही मुह से निकल उठता है वाह वाह ..बैसे ग़ज़ल मैं भी लिखता हूँ इसलिए आपका ब्लॉग आज ही ज्वाइन कर रहा हूँ और आपको भी आमंत्रित कर रहा हूँ अपना ब्लॉग अनुशरण के लिए रचना डेश बोर्ड पर ही मिल जाए करे

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरी भावाभिव्यक्ति के प्रति आपके इस स्नेह और सम्मान के लिए ह्रदय से आभार !
      सादर
      ज्योत्स्ना शर्मा

      Delete