Monday, 30 December 2024

187- खिलती खूब बहार मिले !


 स्नेहिल मित्रों , बन्धुजनों को 

खिलती खूब बहार मिले,

सुन्दर, सरस, मधुर हो जीवन 

स्नेहपूर्ण व्यवहार मिले ।

नयी मंजिलें, नये शिखर हों 

नित-नित हो आगे बढ़ना ;

पग-पग पर पथ सरल रहे , हर

कठिनाई को हार मिले ।।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ !


डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा 


8 comments:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 1 जनवरी 2025 को साझा की गयी है....... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    अथ स्वागतम शुभ स्वागतम।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आपका, शुभ नव वर्ष 💐🙏

      Delete
  2. Replies
    1. हृदय से आभार आपका, शुभ नववर्ष 💐🙏

      Delete
  3. बहुत सुंदर।
    ढेरों शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  4. नव वर्ष 2025 का तेजस्वी सूर्य आपके और आपके समस्त परिजनों के लिये अनंत प्रकाश में स्वर्णिम कल्पनाओं की सम्यक् सम्पूर्ति, उत्तम स्वास्थ्य एवं सम्पन्नता लाए, इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ आप सभी को अंग्रेजी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉

    ReplyDelete
  5. हृदय से आभार आपका 🙏

    ReplyDelete