Monday, 1 February 2021

153- एक ही नारा !


        (चित्र गूगल से साभार)

मिलें हमें अधिकार हमारे , बोलो जी ,सरकार कहाँ है ?

फ़र्ज़ निभाने उसको सारे , बोलो जी , सरकार कहाँ है ?


गंदी सड़क ,पटा है नाला, बोलो जी , सरकार कहाँ है ?
बरसे एसिड , अम्बर काला , बोलो जी , सरकार कहाँ हैं?

धरती हिलती , सागर रोया, बोलो जी , सरकार कहाँ है ?
पर्वत ने अपना धन खोया , बोलो जी , सरकार कहाँ है ?

बैंक माँगते वापिस कर्जा, बोलो जी , सरकार कहाँ है ?
तुरत विपक्ष सड़क पर गरजा, बोलो जी, सरकार कहाँ है ?

जाम उड़ाते ससुर-जँवाई , बोलो जी, सरकार कहाँ है ?
भाई से लड़ता है भाई, बोलो जी , सरकार कहाँ है ?

बेटा हो गया निपट नशेड़ी , बोलो जी , सरकार कहाँ है ?
मेहनत के हाथों में बेड़ी , बोलो जी , सरकार कहाँ है ?

लौकी रात-रात में बढ़ती , बोलो जी , सरकार कहाँ है ?
बेटी को रम ज़रा न चढ़ती , बोलो जी , सरकार कहाँ है ?

सास-बहू में हुई लड़ाई, बोलो जी , सरकार कहाँ है ?
शिष्य गुरु पर करे चढ़ाई, बोलो जी , सरकार कहाँ है ?

भोले बन गए गुरु-घंटाला , बोलो जी , सरकार कहाँ है ?
फसल अकल की ,पड़ा है पाला, बोलो जी ,सरकार कहाँ है ?

कहीं भी कुछ हो ,एक ही नारा , बोलो जी ,सरकार कहाँ है ?
यही पूछना काम हमारा , बोलो जी , सरकार कहाँ है ?

डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा
1.2.21

12 comments:

  1. कहीं भी कुछ हो , एक ही नारा ,
    बोलो जी , सरकार कहाँ है ?

    ReplyDelete
  2. Replies
    1. हृदय से आभारी हूँ जिज्ञासा जी 💐🙏

      Delete
  3. Wow this is fantastic article. I love it and I have also bookmark this page to read again and again. Also check tension quotes

    ReplyDelete
  4. बहुत कुछ कहती हुई रचना

    ReplyDelete
  5. हार्दिक धन्यवाद संजय भास्कर जी 🙏💐

    ReplyDelete
  6. दिल से शुक्रिया 🙏

    ReplyDelete
  7. सार्थक रचना

    गंदी सड़क ,पटा है नाला, बोलो जी , सरकार कहाँ है ?
    बरसे एसिड , अम्बर काला , बोलो जी , सरकार कहाँ हैं?

    ReplyDelete