डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा
सब मुझको मीठी कहते हैं
माँ कहती है कम बतियाओ ।
मेरी फ्रॉक बड़ी ही सुन्दर
माँ कहती है कम इतराओ ।
पापा कहते परी हूँ उनकी
माँ कहती है मुँह धो आओ ।
बच्चे कहते आओ खेलें
माँ कहती है पढ़ने जाओ ।
फास्ट फ्रेंड से हुआ है पंगा
माँ कहती है भूल भी जाओ ।
मेरी गुड़िया सोई न अब तक
मेरी गुड़िया सोई न अब तक
माँ कहती है अब सो जाओ ।
आँख में आँसू देखे बोले
गले लगा लूँ पास तो आओ ।
---------------०००००----------------