स्नेहिल मित्रों , बन्धुजनों को
खिलती खूब बहार मिले,
सुन्दर, सरस, मधुर हो जीवन
स्नेहपूर्ण व्यवहार मिले ।
नयी मंजिलें, नये शिखर हों
नित-नित हो आगे बढ़ना ;
पग-पग पर पथ सरल रहे , हर
कठिनाई को हार मिले ।।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ !
डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा