डॉ.ज्योत्स्ना शर्मा
चारों ओर चुनावी चर्चे ,
माँ ! हम अपना फ़र्ज़ निभाएं |
कौन पार्टी 'आमों ' वाली ;
थोड़े आम चलो ले आएँ .....शुभ बाल दिवस !!!
और एक आयोजन यह भी ...
१
उन्होंने ...
बाल दिवस ...
कुछ इस तरह मनाया
आला ब्युटीशियन से
तिनका तिनका बालों का
ख़ूबसूरत ...
हेयर स्टाइल बनवाया !
२
बाल दिवस पर
बाँट कर
शब्दों की मिठाई
नन्हें रामू की
खूब फटकार लगाई..
क्यों रे ....तुझे अब तक
कार धुलनी न आई !
३
उसने कहा ' माँ '
आज बाल दिवस.....
इस तरह मनाना
आप आज मुझे
अकेले मत सुलाना !
~~~~@@@~~~~
सभी चित्र गूगल से साभार
ज्योत्स्ना शर्मा