नव संवत्सर, गुडी पाडवा ,चेटी चण्ड एवं उगादी पर्व की हार्दिक शुभ कामनाएँ !
-डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा
मेरे घर से आप का ,
यूँ तो घर है दूर
मगर दुआ के पेड़ हैं,
छाया ,फल भरपूर
माँ मंजूषा स्नेह की ,
माँ ममता की खान
संचित शत सद्कर्म से ,मिले भक्ति वरदान
जन्मा,पाला,दंड दे, दिया सुघड़ मन,
वेश
माँ तुझमें तीनों बसे ,ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश
~~~~~*****~~~~~
(चित्र गूगल से साभार )