जिसके ऐसे बलिदानी सुत , उसकी मात नहीं होगी
बिखरीं यश की अमर रश्मियाँ, तय है रात नहीं होगी
धरती से अम्बर तक गूँजें ...... गाथाएँ बलिदानों की
बात तुम्हारी ही होगी ....बस तुमसे बात नहीं होगी ....
माँ भारती के अमर सपूतों को नमन के साथ आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 💐🙏💐
Jyotsna Sharma